1. 'सैफ अंडर-18 महिला चैंपियनशिप 2022 (SAFF U-18 Women's Championship 2022) खेल का आयोजन कहा शुरु हुआ हैं ?
Important Points -
● सैफ अंडर- 18 महिला चैम्पियनशिप 2022 के तीसरे संस्करण का आयोजन
झारखंड के जमशेदपुर में शुरू हुआ है यह दक्षिण एशियाई फुटबॉल
महासंघ द्वारा आयोजित महिलाओं की अंडर 18 राष्ट्रीय टीमों के लिए
एक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता है
● SAFF
South Asian Football Federation
• स्थापना -1997
• मुख्यालय- ढाका (बांग्लादेश)
• सदस्य देश - 7 (बांग्लादेश, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका,भूटान
• अध्यक्ष- काजी सलाहउद्दीन
2) केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दुनिया के उन्नत प्रौद्योगिकी विकसित ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन (FCEV)' को भारत में लॉन्च किया है, इसका क्या नाम है ?
2) केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दुनिया के उन्नत प्रौद्योगिकी विकसित ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन (FCEV)' को भारत में लॉन्च किया है, इसका क्या नाम है ?
1) टोयोटा मिराई
2) पोर्शे टायकन
3) हुंडई का
4) टाटा टिगोर
Important Points -
• टोयोटा मिराई को टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड और इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी द्वारा एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत भारतीय सड़कों और जलवायु परिस्थितियों में अध्ययन और मूल्यांकन करने के लिए लॉन्च किया गया है
• यह भारत में अपनी तरह की पहली परियोजना है जो देश में हरित हाइड्रोजन आधारित पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करेगी और भारत को 2047 तक ‘ऊर्जा आत्मनिर्भर' बनने में मदद करेगी
पिछली टॉप-5 केंद्र सरकार की योजनाओ का REVISION
1) 100 दिवसीय पढ़ाई अभियान पढ़े भारत (Padhe Bharat)' का शुभारंभ किसने किया है- धर्मेंद्र प्रधान
2) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 450 करोड़ की लागत से बने महाराजा बीर बिक्रम एयरपोर्ट के नए एकीकृत टर्मिनल का उद्घाटन कहाँ किया है - अगरतला (त्रिपुरा)
3) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न विश्वविद्यालय की आधारशीला कहाँ रखी है- मेरठ
4) किस राज्य में PM नरेंद्र मोदी के नाम पर नरेंद्र मोदी मार्ग सड़क का उद्घाटन हुआ है- सिक्किम
5) केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहाँ हार्टफुलनेस इंटरनेशनल योग अकादमी की आधारशिला रखी हैं - हैदराबाद
3] IFR एशिया अवार्ड्स 2021 में 'एशियन बैंक ऑफ द ईयर' का पुरस्कार किस बैंक ने जीता है ?
A) बैंक ऑफ बड़ौदा
B) एक्सिस बैंक
C) पंजाब नेशनल बैंक
D) कोटक महिंद्रा बैंक
Important Points
● भारत के तीसरे सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक एक्सिस बैंक को एशियाई निवेश में व्यापक कवरेज और विशेषज्ञता की गहराई के लिए एशियाई बैंक ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
एक्सिस बैंक
• स्थापना- 3 दिसम्बर, 1993
• मुख्यालय- मुंबई (महाराष्ट्र )
अध्यक्ष - राकेश मखीजा
• MD&CEO - अमिताभ चौधरी
4) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने SSLV के ठोस ईंधन आधारित बूस्टर चरण (SS-1) का कहाँ से सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?
A) भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (अहमदाबाद)
B) विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (तिरुवनंतपुरम)
C) सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (आंध्र प्रदेश)
D) विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (तिरुवनंतपुरम)
Important Points
• SSLV Small Satellite Launch Vehicle
• भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने छोटे उपग्रह छोड़ने के लिए
नए प्रक्षेपण यान SSI का आखिरी परीक्षण सफलतापूर्वक कर लिया है • SSLV की पहली उड़ान इस साल मई महीने में निर्धारित की गई है इसमें
यह अपने साथ कुछ उपग्रहों को अंतरिक्ष में लेकर जाएगा B
• (SS-1) ठोस ईंधन
ISRO Farren
1) ISRO - भारत की Space एजेन्सी का नाम है.
2) ISRO - Indian Space Research Organization
3) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
4) मुख्यालय- बेंगलुरु (कर्नाटक)
5) स्थापना -15 अगस्त 1969
6) संस्थापक - विक्रम साराभाई
7) पहिले अध्यक्ष - एस सोमनाथ
8) ISRO के सूर्य अध्ययन मिशन का क्या नाम है- ADITYA LI
9) भारत के अंतरिक्ष का पितामाह किनको माना जाता है- विक्रम साराभाई
10 ) भारत ने 104 उपग्रहों (अपने सबसे अधिकतम उपग्रह का रिकॉर्ड) को किस रॉकेट से भेजा था - PSLV C37
11) ISRO के मंगल मिशन जिसे 5 नवंबर 2013 को लांच किया गया था इसका क्या नाम है- MOM (Mars Orbitter Mission)
12) भारत और जापान के चन्द्र मिशन का नाम क्या- LUPEX
0 Comments
Thanks 🙏